Ticker

6/recent/ticker-posts

Kaewa chauth puja samagri list complete

Karwa Chauth 2020 Puja Samagri list: करवा चौथ का व्रत आज, जानिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट


Karwa Chauth 2020 Date, Time, Vrat Vidhi, Puja Vidhi, Vrat Samagri, Katha: कल करवा चौथ का व्रत है. करवा चौथ के व्रत इस बार 4 नवंबर दिन बुधवार को पड़ रही है. इस व्रत की सारी तैयारी एक-दो दिन पहले ही की जाती है. इस लिए आज ही सारी पूजन सामग्री को इकट्ठा करके घर के मंदिर में रख लें. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती है. करवा चौथ का व्रत केवल सजने संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है. इसीलिए इस दिन दोपहर में करवा माता की पूजा करने के बाद रात को चंद्र देव के दर्शन किया जाता है. हर व्रत की तरह इसके भी कुछ नियम व कानून हैं. जिनका पालन करना जरूरी होता है. आइए जानते है पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, व्रत नियम, करवा चौथ व्रत की सामग्री लिस्ट के साथ व्रत से जुड़ा पूरा डिटेल्स...

email
TwitterFacebookemailemail

इस रंग को माना जाता है शुभ

पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. हो सके तो इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है. आप चाहें तो पीले वस्त्र भी पहन सकते हैं.

email
TwitterFacebookemailemail

आप भी इस करवा चौथ व्रत रख रही हैं तो यहां देखें अपने शहर में चांद के निकलने का समय:

  • दिल्ली में: 08:12 बजे शाम

  • पुणे: 08:49 बजे शाम

  • नोएडा: 08:12 बजे शाम

  • कोलकाता: 07:40 बजे शाम

  • जयपुर: 08:22 बजे शाम

  • मुंबई : 08:52 बजे शाम

  • चेन्नई : 08:33 बजे शाम

  • चंड़ीगढ़: 08:09 बजे शाम

  • गुरुग्राम: 08:13 बजे शाम

  • बंगलुरू: 08:44 बजे शाम

  • हैदराबाद: 08:32 बजे शाम

  • अहमदाबाद: 08:44 बजे शाम



बिना दीपक के कोई भी व्रत या पूजा संपन्न नहीं होती। करवा पूजा में दीपक की रोशनी का विशेष महत्व होता है।





Post a Comment

0 Comments