Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री प्रेतराज सरकार की आरती || Shri Pretraj Sarkar Ki Aarti || जय प्रेतराज कृपालु || Jay Pretraj Kripalu Meri

 

श्री प्रेतराज सरकार की आरती || Shri Pretraj Sarkar Ki Aarti || जय प्रेतराज कृपालु || Jay Pretraj Kripalu Meri

श्री प्रेतराज सरकार
बालाजी मंदिर में प्रेतराज सरकार दण्डाधिकारी पद पर आसीन हैं। प्रेतराज सरकार के विग्रह पर भी चोला चढ़ाया जाता है। प्रेतराज सरकार को दुष्ट आत्माओं को दण्ड देने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है। भक्तिभाव से उनकी आरती चालीसा कीर्तन भजन आदि किए जाते हैं। बालाजी के सहायक देवता के रूप में ही प्रेतराज सरकार की आराधना की जाती है। प्रेतराज सरकार को पके चावल का भोग लगाया जाता है। 
|| आरती ||

जय प्रेतराज कृपालु मेरी अरज अब सुन लीजिये।

मैं शरण तुम्हारी आ गया हूँ, नाथ दर्शन दीजिये।।


मैं करूं विनती आपसे अब, तुम दयामय चित धरो।

चरणों का ले लिया आसरा, प्रभु वेग से मेरा दुःख हरो।।


सिर पर मोर मुकुट कर में धनुष, गलबीच मोतियन माल है।

जो करे दर्शन प्रेम से सब, कटत तन के जाल हैं।।


जब पहन बख्तर ले खड़ग, बांई बगल में ढाल है।

ऐसा भयंकर रूप जिनका, देख डरपत काल है।।


अति प्रबल सेना विकट योद्धा, संग में विकराल हैं।

तब भुत प्रेत पिशाच बांधे, कैद करते हाल हैं।।


तब रूप धरते वीर का, करते तैयारी चलन की।

संग में लड़ाके ज्वान जिनकी, थाह नहीं है बलन की।।


तुम सब तरह समर्थ हो, प्रभु सकल सुख के धाम हो।

दुष्टों के मारनहार हो, भक्तों के पूरण काम हो।।


मैं हूं मती का मन्द मेरी, बुद्धि को निर्मल करो।

अज्ञान का अन्धेर उर में, ज्ञान का दीपक धरो।।


सब मनोरथ सिद्ध करते, जो कोई सेवा करे।

तन्दुल बूरा घृत मेवा, भेंट ले आगे धरे।।


सुयश सुन कर आपका, दुखिया तो आये दूर के।

सब स्त्री अरू पुरूष आकर, पड़े हैं चरण हजूर के।।


लीला है अद्भुत आपकी, महिमा तो अपरंपार है।

मैं ध्यान जिस दम धरत हूँ , रच देना मंगलाचार है।।


सेवक गणेशपुरी महन्त जी, की लाज तुम्हारे हाथ है।

करना खता सब माफ, उनकी देना हरदम साथ है।।


दरबार में आओ अभी, सरकार में हाजिर खड़ा।

इन्साफ मेरा अब करो, चरणों में आकर गिर पड़ा।।


अर्जी बमूजिब दे चुका, अब गौर  इस पर कीजिये।

तत्काल इस पर हुक्म लिख दो, फैसला कर दीजिए।।


महाराज की यह स्तुति, कोई नेम से गाया करे।

सब सिद्ध कारज होय उनके, रोग पीड़ा सब टरे।।


‘‘सुखराम’’ सेवक आपका, उसको नहीं बिसराइये।

जै जै मनाऊं आपकी, बेड़े को पार लगाइये।।


विनम्र अनुरोध: अपनी उपस्थिति दर्ज करने एवं हमारा उत्साहवर्धन करने हेतु कृपया टिप्पणी (comments) में जय श्री प्रेतराज सरकार अवश्य अंकित करें।

Post a Comment

0 Comments